रांची: गांधी और शास्त्री जयंती पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने बापू वाटिका में श्रद्धांजलि अर्पित की।

Spread the love

गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।



मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा गांधी के विचार, उनकी अहिंसा और सत्य की राह आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने सभी राज्यवासियों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में गांधीजी के सिद्धांतों को अपनाएं और समाज में शांति, भाईचारा एवं एकता को मजबूत करें।

साथ ही, मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भी याद करते हुए कहा कि शास्त्री जी सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता की मिसाल थे। उनके नारे “जय जवान, जय किसान” आज भी पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने भी गांधी और शास्त्री के आदर्शों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

Leave a Reply