योग्यता एवं अनुभव के आधार पर सहायक अध्यापकों / सहायक शिक्षकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया जाए, सहायक अध्यापकों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ करना बंद करें विभाग।

Spread the love

झारखंड के सहायक अध्यापक पिछले 20 से 25 वर्षों से अपने पूरे अनुभव निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ झारखंड के नौनी हालों के लिए पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं साथ ही साथ पठन-पाठन के अलावा विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भी अपनी भागीदारी को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने का काम कर रहे हैं झारखंड के सहायक अध्यापक उच्च योग्यता धारी होने के साथ-साथ काफी कार्य अनुभव भी रखते हैं स्नातक, स्नातकोत्तर एवं बीएड टेट पास की डिग्रियां भी सहायक अध्यापकों के पास है।

उपरोक्त बातें टेट पास सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव संजय मेहता ने कही झारखंड में शिक्षक के उच्च वातावरण के निर्माण में एवं शैक्षणिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में इनकी प्रमुख भागीदारी रही है यह सर्वविदित है एवं सरकार के संज्ञान में भी है प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि अभी-अभी नियुक्त हुए सहायक शिक्षक जिनके पास कार्य अनुभव का अभाव है उच्च योग्यता की भी कमी है उन्हें प्रभारी प्रधानाध्यापक का पद दे दिया जा रहा है जो झारखंड के सहायक अध्यापकों के लिए उनके गरिमा एवं उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली हैं।

कई विद्यालयों में सहायक अध्यापक विगत कई वर्षों से प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य कर रहे हैं और विद्यालय को एक नई दिशा और दशा प्रदान कर रहे हैं एवं शैक्षणिक माहौल को अपने योग्यता एवं कार्य अनुभव के आधार पर बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं झारखंड के सभी एनपीएस में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में सहायक अध्यापक कार्यरत है साथ ही साथ सैकड़ो प्राथमिक विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में भी प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्य कर रहे हैं और जैसे ही कोई सहायक शिक्षक उपरोक्त विद्यालय में पदस्थापित होते हैं तो सहायक अध्यापक को प्रभारी से हटा दिया जाता है और सहायक शिक्षक को प्रभारी बनाया जाता है जो सहायक अध्यापक के भविष्य एवं गरिमा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इसे संघ कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा इसकी लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक किया जाएगा उपरोक्त बातों को लेकर टेट पास सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव संजय मेहता ने शिक्षा सचिव, शिक्षा मंत्री, परियोजना निदेशक , उपायुक्त हजारीबाग जिला शिक्षा अधीक्षक हजारीबाग जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई के लिए अनुरोध किया है श्री मेहता ने कहा कि इस पर अगर जल्द विभाग से पत्र जारी नहीं होता है और अनुभव एवं योग्यता के आधार पर ही प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया जाए अन्यथा इस संघ कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

Leave a Reply