मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर एक सरकारी कर्मचारी को डीसी ने सस्पेंड किया।कर्मचारी का ऑफिस में खुलेआम सिगरेट पीते वीडियो वायरल हुआ था।वीडियो वायरल होने के बाद सीएम ने चाईबासा डीसी को कार्रवाई करने का आदेश दिए थे।डीसी ने कहा कि निर्देशानुसार वीडियो में प्रदर्शित सरकारी कार्यालय में अशोभनीय कृत के लिए जगमोहन सोरेन-जन सेवक को झारखण्ड सरकारी सेवक(वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील)नियमावली-2016 के कंडिका 9(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा उप विकास आयुक्त को विधिवत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है।


