आज 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर, कलकत्ता पब्लिक स्कूल, ओरमांझी में विशेष सभा आयोजित की गई. जिसमें संविधान दिवस के महत्व पर विशेष चर्चा हुई तथा विद्यार्थियों, शिक्षकों, अन्य सभी ने एक स्वर में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री प्रभाष कुमार झा, रेक्टर श्री मिथिलेश कुमार मिश्रा, प्राचार्या श्रीमती प्रियमदा झा तथा स्कूल परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. बच्चों को एक आदर्श नागरिक बनने एवं संबिधान अनुसार आचरण करने के बारे में भी सीख दी गई।