सरकार के पास सहायक आचार्य में सुधार हेतु बार बार टेट सफल सहायक अध्यापक सम्प्रति पारा शिक्षको के समस्या रखने पर सरकार संज्ञान नही ली जबकि पिछले माह पारा शिक्षको के अन्य संगठन से – अधिकारिक बैठक भी की
सरकार के इस नकारात्मक रैवये से परेशान होकर टेट सफल सहायक अध्यापक संघ , के तमाम टेट पास पारा शिक्षक शिक्षक दिवस के दिन काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे इस पर भी सरकार संज्ञान नही लेती है तो दो दिन बाद शिक्षा मंत्री का आवास में जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ, प्रदेश कमिटी दो मांग है :-
- प्रदेश के सभी 12073 टेट पास पारा शिक्षको का सहायक आचार्य के पद पर एडजस्टमेंट किया जाए ।
- सहायक आचार्य बनने के बाद जो 10 वर्ष कार्यानुभव की बाध्यता रखी गई है उसे शिथिल किया जाए । उपरोक्त दो मांगों को लेकर टेट सफल सहायक अध्यापक संघ निम्न कार्यक्रम तय किए गए है: –
• दिनांक 05/09/2024(शिक्षक दिवस) को सभी टेट पास सहायक अध्यापक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे और सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करेंगे ।
• दिनांक 07/09/2024 को राज्य के तमाम टेट पास सहायक अध्यापक न्याय मार्च करते हुए धुर्वा,राँची स्थित शिक्षा मंत्री आवास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाएंगें ।
जिसका नेतृत्व टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के प्रमोद कुमार ,मिथिलेश उपाध्याय, मोहन मण्डल ,सीमांत घोषाल, मीना कुमारी, मिथिलेश यादव, महेश मेहता, जितेन्द्र कुमार, राजेन्द्र प्रसाद दत्ता, यदुवंशी गौरव, कालीनाथ शाहदेव, रामप्रकाश यादव, राजकिशोर महतो, अजय साहु, रविनंदन सिंह, रविशंकर ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार पाल करेंगे