इस दिन महिलाओं के खाते में आएंगे 2500 रुपये, मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी बड़ी खबर।

Spread the love

झारखंड की महिलाओं के लिए हेमंत सोरेन के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खातों में 2500 रुपये की राशि ट्रांसफर की जायेगी ।

कल्याण विभाग ने पांचवीं किस्त जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है. 11 दिसंबर को यह राशि महिलाओं के खातों में पहुंचने की उम्मीद है।



करीब 57 लाख महिलाएं इस योजना का उठा रहीं लाभ
गौरतलब है कि मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. करीब 57 लाख महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं. योजना के तहत अब तक चार किस्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की गयी है. पहले महिलाओं को 1000 रुपये दिये जा रहे थे. लेकिन चुनाव से पहले हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी कि अगर झारखंड में अबुआ सरकार आयी तो दिसंबर से 2500 रुपये महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जायेगी।

मंईयां योजना का चुनाव में सरकार को हुआ फायदा
मंईयां सम्मान योजना का विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को बड़ा फायदा हुआ. सरकार ने नवंबर में चौथी किस्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किये थे, जिसका चुनाव में काफी असर देखने को मिला. कल्याण विभाग ने बताया कि योजना का रजिस्ट्रेशन अब भी जारी है. नई सरकार के गठन के बाद योजना के कार्य में तेजी आ गयी है. इस योजना ने महिलाओं को आर्थिक मजबूती किया है. साथ ही इस योजना ने महिलाओं में सरकार के प्रति सकारात्मक धारणा बनाने में मदद की है।

Leave a Reply