एक दिवसीय स्व सुनेश्वरी देवी मेमोरियल योग प्रतियोगिता संपन्न, जाने क्या कुछ था ख़ास।

Spread the love

शनिवार को हेल्पिंग एंड कैयरिंग हैंड संस्था कि ओर से लालपुर न्यूक्लियस मॉल के समीप नटराज योग संस्थान में एक दिवसीय स्व सुनेश्वरी देवी मेमोरियल योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।



इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में हेल्पिंग एंड कैयरिंग हैंड फाऊंडेशन के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकर दुबे जी ने अपनी ओर से  सभी विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक गिफ्ट एव पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, निरंजन शर्मा, संतोषी साहू ,बिट्टू दिव्या, रितेश कुमार, बिट्टू कुमार,सहित कई लोग उपस्थित थे।


इस योग प्रतियोगिता में सैंकड़ो योग खिलाडियों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को योग के प्रति जागरूक कर उनको प्रोत्साहित करना था।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है :

अंडर 09 वर्ग सब जूनियर बालिका वर्ग में:-
प्रथम अनीशा नाग
प्रीता साहू

जूनियर बालिका वर्ग में:-

प्रथम अपर्णा चौधरी

सीनियर ( A)बालिका वर्ग में:-
प्रथम माही कुमारी
द्वितीय सुलेखा कुमारी
तृतीय अंजली कुमारी

सीनियर ग्रुप ( A) बालिका वर्ग में
प्रथम प्रियंका रानी
द्वितीय मनी चौधरी
तृतीय सुगंधी रंजन

सीनियर बालक वर्ग में
प्रथम पिंटू चौधरी
द्वितीय रितेश कुमार
तृतीय गौरव कुमार रहे।

Leave a Reply