कोतवाली थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित उर्दू लाइब्रेरी के पास गोलीबारी हुई है. जहां शनिवार की दोपहर आरोपियों के द्वारा दो पिस्टल को लहराते हुए फायरिंग की गई. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है.
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

गोलीबारी की घटना पर आक्रोशित हुए स्थानीय लोग भारी संख्या में पुलिस बल तैनात:-
चर्च रोड फर्स्ट स्ट्रीट (कपड़ा मंडी) में बजरुद्दीन उर्फ छोटू नामक युवक की दिनदहाड़े बीच बाजार में गोली मारकर हत्या के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए हैं. स्थानीय लोग घटना में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस दौरान किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसको लेकर घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल्कि तैनाती कर दी गई है.मौके पर सिटी एसपी, कोतवाली डीएसपी,लोअर बाजार,डेली मार्केट ,कोतवाली थाना पुलिस मौजूद है और पुलिस के द्वारा छानबीन जारी है।
