झारखंड के लोगों को फिलहाल गर्मी से बड़ी राहत मिली है. कल रांची समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई. फिलहाल रांची के मौसम की बात करें तो आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये हुए हैं. तापमान की बात करें तो यह 29 डिग्री है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बन गया है. जो उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इस कारण आज यानी 23 मई को कई जिलों में बारिश हो सकती है. लेकिन गढ़वा, पलामू, चतरा और लोहरदगा में बारिश की संभावना कम है. जबकि 25 से 27 मई तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसका असर संताल परगना, कोल्हान और राजधानी के आसपास के जिलों में ज्यादा पड़ेगा।
