विश्व दिव्यांग दिवस 2025 पर सरला बिरला पब्लिक स्कूल में प्रेरणादायक और समावेशी उत्सवों का आयोजन ।

Spread the love

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में विश्व दिव्यांग दिवस 2025 अत्यंत गरिमामय, संवेदनशील और प्रेरणादायक माहौल में मनाया गया। विद्यालय में आयोजित विविध कार्यक्रमों का उद्देश्य दिव्यांगजनों के प्रति सम्मान, सहानुभूति और समावेशी सोच को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मशाल प्रज्वलन से हुआ, जो आशा, सकारात्मकता और एक समावेशी समाज के निर्माण की सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक था। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत भाषण ने कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ किया। विद्यालय के क्वॉयर समूह द्वारा मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने वातावरण को सौहार्दपूर्ण और ऊर्जावान बना दिया।

आयोजित समावेशी फुटबॉल मैच ने पूरे परिसर में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया, वहीं अनुशासित मार्च-पास्ट ने प्रतिभागियों की दृढ़ता, एकता और तालमेल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिससे उनके मन में गर्व, उत्साह और प्रेरणा की भावना प्रबल हुई।

मुख्य अतिथि, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री विनय कुमार, ने अपने उद्बोधन में दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य वातावरण तैयार करने, उन्हें गरिमा, अवसर और सशक्तिकरण प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मनीषा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों में सहानुभूति, संवेदनशीलता और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों एवं व्यक्तियों के प्रति सम्मान का विकास शिक्षा का मूल उद्देश्य है। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि प्रत्येक व्यक्ति समान स्वीकार्यता और अवसर का अधिकारी है। प्राचार्या ने कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित करुणा, सहयोग और समावेशी भावना की सराहना करते हुए इसे सराहनीय पहल बताया।

कार्यक्रम का समापन सुश्री गोपिका आनंद, प्राचार्या, दीपशिखा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसने आयोजन को एक गरिमामय पूर्णता प्रदान की। विश्व दिव्यांग दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों में मानवता, समानता और समावेशी दृष्टि के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला सिद्ध हुआ तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।

Leave a Reply