हमारी राजनीतिक जिम्मेदारी है राज्य की खोई हुई पहचान लौटाना है- सुदेश महतो

Spread the love

आज रविवार को भादुडीह चांडिल में आजसू पार्टी का ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन संपन्न हुआ. पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने चूल्हा प्रमुखों को झारखंड के विकास और पार्टी की विचारधारा को लेकर शपथ दिलाई. सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि राज्य की खोई हुई पहचान लौटाना और जनता के साथ विश्वास का रिश्ता मजबूत करना हमारी राजनीतिक जिम्मेदारी है।



आजसू पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में दिन-रात मेहनत करनी चाहिए. चूल्हा प्रमुख प्रत्येक परिवार की जरूरतों को नेतृत्व प्रदान करने के लिए काम करेगा। इस दौरान क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता और युवा पार्टी से जुड़े।

हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा:-

सुदेश कुमार महतो ने कहा कि हम मिशन 2024 की शुरुआत ईचागढ़ से कर रहे हैं. सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए हेमंत ने कहा कि मुफ्त बिजली का दावा करने वाली सरकार निर्बाध बिजली देने में विफल रही है. गांव के लोग बिजली व्यवस्था से परेशान हैं. यदि कोई ट्रांसफार्मर खराब हो जाए तो उसे बदलने में महीनों लग जाते हैं। यह राज्य में व्याप्त कुप्रबंधन की तस्वीर है।

Leave a Reply