झारखंड कैडर के 135 डायरेक्ट आईएएस में से सिर्फ 32 के पास डोमिसाइल है।

Spread the love

झारखंड कैडर के 135 डायरेक्ट आईएएस में से सिर्फ 32 के पास डोमिसाइल है. यानी सिर्फ 32 आईएएस झारखंड से हैं. जबकि शीर्ष स्तर के आईएएस का मूल निवास दूसरे राज्यों का होता है. जबकि राज्य प्रशासनिक सेवा से आइएएस संवर्ग में प्रोन्नत 34 अधिकारी झारखंड के मूल निवासी हैं. हालाँकि, आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति के समय कैडर चुनने का भी विकल्प होता है।



ये हैं झारखंड से डायरेक्ट आईएएस:-
प्रवीण टोप्पो, प्रशांत कुमार, मनोज कुमार, उमाशंकर सिंह, अबु इमरान, राहुल कुमार सिन्हा, संजीव कुमार बेसरा, सूरज कुमार, मृत्युंजय वर्णवाल, शशि रंजन, नैंसी सहाय, सुशांत गौरव, आदित्य रंजन, नमन प्रियेश लकड़ा, कर्ण सत्यार्थी, मेघा भारद्वाज . ,चंदन कुमार

नीतीश कुमार सिंह, शशि प्रकाश सिंह, अभिजीत सिन्हा, मनीष कुमार, दीपक दुबे, सौरभ भुवानिया, मो. जावेद हुसैन, रवि जैन, रीना हांसदा, सनी राज, अनिमेष रंजन, श्रुति राजलक्ष्मी, रवि कुमार, अभिनव प्रकाश और कुमार रजत।

ये प्रोन्नत आईएएस झारखंड के मूल निवासी हैं
हरि कुमार केशरी, सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, बालकिशुन मुंडा, लालचंद डाडेल, नेल्सन आयन बागे, शशि प्रकाश झा, अंजनी कुमार मिश्रा, गोपालजी तिवारी, शेखर जमुआर, अमित प्रकाश, संजय कुमार, राजू रंजन राय, पवन कुमार, मनमोहन प्रसाद, कुमुद सहाय . ,रविरंजन कुमार विक्रम

शशि भूषण मेहरा, प्रदीप तिग्गा, पूमन प्रभा पूर्ति, मनोहर मरांडी, अमल कृष्ण सत्यजीत, ज्ञानेंद्र कुमार, अजय कुमार सिंह, अभय नंदन अंबष्ठ, विधानचंद्र चौधरी, शैलेन्द्र कुमार लाल, राजीव रंजन, सुनील कुमार, सुनील सिंह, विजय गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार,रंजीत कुमार लाल और मनोज रंजन

Leave a Reply