राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 22वा दिन है। संघ के द्वारा राजभवन के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पांच सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के द्वारा कहा गया कि आज धरना प्रदर्शन के 22 वा दिन राजभवन के पास चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने आ कर संघ के मांगों का समर्थन किया है। और उनके द्वारा बोला गया कि आप जब भी कभी हमें बुलाएंगे हम आपकी आवाज पहुंचाने का काम करेंगे। हम लोगों के द्वारा उन्हें आगामी 3 अगस्त को विधानसभा घेराव का निमंत्रण दिया है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि विधानसभा घेराव के दिन भी मैं आप लोगों के बीच आऊंगा
संघ की मुख्य पांच सूत्री मांग यह है

बता दे की आगामी 3 अगस्त को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। संघ अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी जिसमें 10000 की संख्या में स्वयंसेवक शामिल होंगे इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, गोड्डा जिला अध्यक्ष मिथुन कुमार, सूर्य मोहन, अजीत चौधरी, चतरा जिला अध्यक्ष युगल प्रसाद के द्वारा कहा गया कि यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक कि मुख्यमंत्री के साथ 10 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की वार्ता नहीं हो जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
(1) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 10 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की वार्ता ।
(2)पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक को मानदेय लागू किया जाए।
(3) पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक को किसी विभाग में समायोजन किया जाए।
(4) पंचायत सचिवालय स्वयंसेवको को स्थाई किया जाए ।
(5)पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक किया जाए।