अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर पंचायत स्वयं सेवक संघ 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं परंतु सरकार के द्वारा अभी तक कोई भी ठोस पहल नहीं होने के कारण आज दिनांक 4 अक्तुबर को झारखंड मंत्रालय का घेराव करने पर मजबूर हो गए।
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ आपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर 3 बार विधान सभा का घेराव कर चूकें हैं, दो बार मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया, एक बार भिक्षाटन कार्यक्रम किया गया। परन्तु अभी तक कोई भी ठोस निर्णय सरकार के द्वारा अभी तक नहीं लिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि सत्ता पक्ष के कई विधायक एवं मंत्रियों को अपनी मांगों से अवगत करा चुके हैं विधायक अंबा प्रसाद, अनूप सिंह, दीपिका पांडे, शिल्पी नेहा तिर्की, लोबिन हेंब्रम, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, के.एन. त्रिपाठी , मंत्री आलमगीर आलम, मिथिलेश सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय, जेएमएम महासचिव विनोद पांडे, जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य। और भी कई सत्ता पक्ष के विधायकों से पूर्व विधायकों से संघ के प्रतिनिधि मंडल मिल चुके हैं। सभी जगह से सिर्फ आश्वासन दिया जाता है यह आश्वासन को सुन सुनकर हम सभी थक चुके हैं। अब हम लोगों को आश्वासन नहीं रिजल्ट चाहिए।

इसलिए इस आश्वासन से तंग आकर अंत में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ झारखंड प्रदेश के द्वारा आज झारखंड मंत्रालय घेराव किया गया है।
घेराव कार्यक्रम में घेराव कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा 16 सदस्य प्रतिनिधिमंडल को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री से मुलाकात हुआ और
इस मुलाकात में ग्रामीण विकास मंत्री के द्वारा बोला गया कि दुर्गा पूजा के बाद आप लोगों का मांग का घोषणा किया जाएगा दुर्गा पूजा तक समय दे ।
मंत्री आलमगीर आलम ने आश्वासन दिया सरकार आपकी मांगों के प्रति गंभीर है। कल कैबिनेट के बैठक में भी मुख्यमंत्री से आप लोगों के मांगों के संबंध में चर्चा होगी आप लोगों का पूर्ववर्ती सरकार में सदा पेपर में चयन प्रक्रिया अपनाई गई थी हम लोग पूरा संकल्प को बदलकर नए सिरे से हम लोग आप लोग के विषय में सोचेंगे दुर्गा पूजा के बाद आप लोगों का घोषणा किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि जब तक सरकार हम लोगों से वार्ता नहीं करती है तब तक राज भवन के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अगला कार्यक्रम संघ के द्वारा ग्रामीण विकास मंत्री के आवास का घेराव नंग – धडंग प्रदर्शन के रूप में किया जाएगा। जिसमें 18 हजार पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक के सदस्य पहुंचेंगे ।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, युगल किशोर प्रसाद, बालगोविंद महतो, राजेंद्र, शमीम, अनिल, संतोष, उमेश चंद्र तिरिया, गौतम कुमार कुशवाहा,सुरेश महापत्रा, गोपाल, रामनिवाश, दिलीप, अकबर, प्रमुख मारिक, श्यामल गोस्वामी,अब्दुर, सदाब पंकज पांडे, दिलीप , रामनिवास , रविशंकर , पवन, पिनाकी, सूर्यमोहन, कोलंबस, शिव, अजय, शंकर, सुनीता, रेखा, रजनी, राजेश, बबिता , सुनीता, विभा रानी, बबली, नीतू, देवांति, अजय, रामसागर, मिथुन, मंटू, विवेकानंद, लव कुश,मो. कुंदन, बलदेव,सद्दाम एवं हजारों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।