12 अगस्त को भीख मांगेंगे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ

Spread the love

राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वंय सेवक संघ के आहवाह्न पर झारखंड राज्य के पंचायत स्वयं सेवक राजभवन के समक्ष 29 दिनों से अनिश्चित कालिन धरना प्रदर्शन में हैं। किंतु सरकार ने कोई सुध नहीं लिया। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप ने बताया की 12 अगस्त को अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर भिक्षाटन किया जाएगा।

संघ की पांच सूत्री मांग मुख्य है।


(1) माननीय मुख्यमंत्री जी से संघ के 10 सदस्य प्रतिनिधिमंडल से वार्ता किया जाए।
(2) पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक का समायोजन किया जाए ।
(3) पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक को स्थाई किया जाए ।
(4) पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक किया जाए । एवं
(5) पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक को मानदेय लागू किया जाए ।

इन 5 मांगो को लेकर 12 अगस्त को भिक्षाटन किया जाएगा भिक्षाटन राज भवन से लेकर फिरयालाल चौक ( मेन रोड) होते हुए धरना स्थल तक आएगा। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि आखिर मुख्यमंत्री को पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने में क्या परेशानी हो रही है संघ का मांग देना और ना देना यह बाद की बात है पर कम से कम वार्ता तो सरकार को करनी चाहिए माननीय मुख्यमंत्री चुनाव के समय संघ के प्रतिनिधिमंडल से उन्होंने वादा किया था कि मेरी सरकार बनेगी तो पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के मांगों को पूरा किया जाएगा और आज जब इनकी सरकार बन गई विगत 4 वर्षों से हम लोग यही इंतजार कर रहे थे कि सरकार कब हम लोगों की घोषणा करती है देखते देखते जब घोषणा नहीं किया गया तो 8 जुलाई से राजभवन के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन संघ के द्वारा जारी है और इस अनिश्चितकालीन में कभी भी सरकार के कोई भी प्रतिनिधि के द्वारा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा वार्ता की पहल नहीं की गई। 3 अगस्त के दिन विधानसभा घेराव कार्यक्रम में संघ के पास सदस्य प्रतिनिधि मंडल पंचायती राज निदेशक निशा और आओ जी से मुलाकात हुई थी उनके द्वारा बोला गया था कि आप लोगों का संचिका को राज्य सरकार के पास भेजेंगे पर संघ चाहती है माननीय मुख्यमंत्री से 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता हो
पंचायत सचिवालय स्वंय सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि मौसम का परवाह किये बिना 29 दिनों से पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक आंदोलन में डटे हुए हैं। जबतक सरकार हमारी मांगे पुरा नहीं करेगी, तबतक आंदोलन हमलोगों का चलता रहेगा।पंचायत सचिवालय स्वंय सेवक पंचायत स्तर पर सरकार द्वारा संचालित योजना पीएमवाईजी, समाजिक सुरक्षा, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कल्याण, आईसीडीएस का डाटाबेस तैयार कर संबंधित विभागों को उपलब्ध कराना है। कृषि विभाग की विभिन्न गतिविधियों जैसे उर्वरक, बीज का वितरण, मेला का अयोजन, मनरेगा एवं वित्त आयोग के लिए स्वीकृत योजनाओं की जानकारी देना शामिल है। ग्रामीणों को विकास एवं समाजिक सुरक्षा के विभिन्न कार्यक्रमों में जागरूक करना ताकि अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठा सकें। गांव के वंचित लोगों को योजना के प्रक्रिया में जोड़ने और सक्षम स्तर से कार्य का निष्पादन कर सहयोग प्रदान करना। गांव स्तर पर संचालित योजनाओ के क्रियान्वयन की गुणवत्ता की जानकारी देना। ग्राम पंचायत के वार्षिक योजना में सहायता प्रदान करना। पंचायत विकास योजना के तहत् ग्राम पंचायतों में पंचायत प्लानिंग टीम पुनस्र्थापित कर सशक्त और मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था कराना है।


आज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, सचिव युगल किशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष बाल गोविंद महतो, सतीश कुमार, गौतम कुमार, मंटू कुमार, कृष्णा, सफीउल्लाह,अब्दुल रशीद, अजय , बाबूलाल ,अकबर ,रामनिवास तिवारी, पंकज पांडे ,ओम प्रकाश साहू, वसीम ,अकबर, दिलीप ,अब्दुल, पवन, राजनाथ, अजय ,संतोष ,मिथुन, एवं सेंकरो स्वयंसेवक शामिल रहे।

Leave a Reply