धनबाद की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को गिरिडीह जिले के पीरटांड़ में कार्रवाई कर पंचायत सचिव मंसूर आलम को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे गिरिडीह ले गयी और पूछताछ कर रही है।
गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में पदस्थापित पंचायत सचिव को धनबाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार पंचायत सचिव का नाम मंसूर आलम है. रिश्वतखोरी को लेकर एसीबी टीम से शिकायत की गई थी. शिकायत की जांच करने पर मामला सत्य पाया गया। इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और पंचायत सचिव को 3,000 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
