पतरातू के तालाटांड़ पेट्रोल पंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, ग्राहक की बाइक छीनकर भागे अपराधी

Spread the love

राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिले के पतरातू में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी. फायरिंग के बाद बाइक से आये दो अपराधियों ने पेट्रोल पंप के पास एक ग्राहक की बाइक छीन ली और भाग गये.
बता दें कि गुरुवार की रात पतरातू थाना क्षेत्र के तालाटांड़ स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की थी. अपराधियों ने पेट्रोल पंप के नोजल, मैनेजर कार्यालय और ल्यूब्रिकेंट स्टॉल पर कई गोलियां चलाईं. हालाँकि, कोई हताहत नहीं हुआ। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग गये. पतरातू पुलिस ने पेट्रोल पंप परिसर से 4 खोखा बरामद किए गए, और पोलिस जांच में जुटी है।

Leave a Reply