राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिले के पतरातू में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी. फायरिंग के बाद बाइक से आये दो अपराधियों ने पेट्रोल पंप के पास एक ग्राहक की बाइक छीन ली और भाग गये.
बता दें कि गुरुवार की रात पतरातू थाना क्षेत्र के तालाटांड़ स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की थी. अपराधियों ने पेट्रोल पंप के नोजल, मैनेजर कार्यालय और ल्यूब्रिकेंट स्टॉल पर कई गोलियां चलाईं. हालाँकि, कोई हताहत नहीं हुआ। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग गये. पतरातू पुलिस ने पेट्रोल पंप परिसर से 4 खोखा बरामद किए गए, और पोलिस जांच में जुटी है।
