लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीते पप्पू यादव ने किया पहल
चिकित्सीय सुविधाओं का रेट को किया कम।

Spread the love

बिहार के पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीते पप्पू यादव चर्चा में और यह चर्चा उनके द्वारा चिकित्सकों के साथ कल हुई मीटिंग के बाद चिकित्सीय सुविधाओं का रेट निर्धारित करने को लेकर है इससे पहले सिवान में वहां के तत्कालीन सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन ने भी ऐसे ही व्यवस्था की थी जिसको लेकर सिवान में उनकी खूब सराहना हुई थी। तस्वीर कल इस कार्यक्रम की है पूर्णिया में पप्पू यादव के स्वागत में कार्यक्रम रखा गया था जहां पप्पू यादव पूरी तैयारी के साथ गए थे और उन्होंने चिकित्सा को के सामने अपना प्रपोजल रखा और उसे चिकित्सकों ने स्वीकार कर लिया।सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया के सभी डॉक्टर के साथ बैठक कर निर्धारित किया रेट।

1 अगस्त 2024 से लागू:-

1). एक्स रे 200 रुपया

2). सिटी स्कैन 1200 रुपया

3). पहले 15 दिन के बाद पुनः फीस लगता था अब इसे बढ़ा कर एक महीना कर दिया है अब एक महीना तक कोई फीस नहीं लगेगा

4). फिजिशियन डॉक्टर का फीस 500 रूपया

5). सर्जन डॉक्टर का फीस 300 रुपया

पप्पू यादव दिल्ली में अपने आवास से पहले सेवाश्रम चलाते थे जिसे फिर से शुरू किया जा रहा है इस आश्रम में पूरे बिहार से जो लोग एम्स या अन्य अस्पताल में इलाज के लिए जाते थे उनके रहने और खाने की व्यवस्था होती थी कई कारणों से आपको पप्पू यादव पसंद नहीं होंगे पर अगर कोई एक सांसद इतनी अच्छी पहल करता है तो उसका स्वागत किया जाना चाहिए चाहे वह किसी पार्टी और विचारधारा का क्यों ना हो।

Leave a Reply