राजभवन के सामने टेट पास सहायक अध्यापक (सहायक अध्यापक समन्वय समिति ) के बैनर तले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन का 52वां दिन खुंटी जिले के टेट पास पारा शिक्षक भाग लिए!
प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि झारखंड में बिहार के तर्ज पर सारा कार्य होता है परन्तु पारा शिक्षको के वेतनमान को छोड़कर बिहार में I.N.D.I.A की गठबंधन की सरकार वेतनमान के बाद 4 लाख पारा शिक्षको को राज्यकर्मी की दर्जा देने की घोषणा कर दी है परन्तु झारखण्ड में वही I.N.D.I.A की गठबंधन की सरकार वेतनमान देने पर ठोस पहल तक नही कर पा रही है ।

आंदोलन का 52 वाँ दिन है लेकिन सरकार के तरफ से कोई सुध नहीं लिया गया है। अगर सरकार जल्द पहल नही करती है तो आगे 14000 हजार टेट पास शिक्षक अब चुप नही बैठेगे और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 अक्टुबर 2023 दिन रविवार को वेतनमान एवं न्याय की गुहार काग्रेस कार्यालय (राची ) का घेराव करके किया जाएगा !
राजीव कुमार ने कहा सरकार हर जगह यह कहती फिरती है की पारा शिक्षक का सारा समस्या को दूर कर लिया गया है जो केवल कोरा बकवास है ।अगर सारा समस्या का हल कर देती तो फिर आज टेट पास सहायक अध्यापक राज भवन के सामने धरना पर क्यों बैठा हुआ है? क्या सरकार एक विशेष समुदाय के लिए बनी है जो नित्य कैबिनेट के माध्यम से उनलोगो को (अल्पसंख्यक विद्यालय ) के शिक्षको को तोफा में तोफा दे रही है।
लातेहार जिला के भीम प्रजापति ने यह जानकारी दिया की झारखंड में केवल आश्वासन देकर सभी मंत्री ,विधायक कन्नी काटने का काम करती है सरकार से मांग करता हुँ कि पूर्व में वेतनमान का भी समझौता हुआ है उसका बैठक सरकार बुलाए और सभी टेट पास को वेतनमान दें ।
कार्यक्रम में चन्द्रशेखर महतो, भुनेश्वर भुटका, हीरामईन सिंह, सुभद्रा देवी , अनिता देवी, प्रमीला देवी, अलबीना भेंगरा, पुष्पा होरो , शोभिता तोपनो, सुखाना करकेट्टा, असरोता ओडेया, संगीता गुप्ता, प्रवीण कुमार महतो, शशि प्रकाश सिंह, रामचन्द्र महतो, सुनील किशोर, विनोद राम, कमल आईन्द, अजीत आईन्द, दशरथ तोपनो, सुखदेव ओडेया, सोमा कन्डीर, जेवियर होरो, बाबुराम, राम निरंजन महतो, गब्रिएल चम्पी समेत सैकड़ों की संख्या में टेट पास सहायक अध्यापक मौजूद रहें।