पारा शिक्षकों ने सभी शिक्षकों से ज्यादा से ज्यादा राशि जमा करने की अपील की

Spread the love


गिरिडीह जिला के सभी प्रखंड के अध्यक्ष जिला के सभी पदाधिकारी सभी संकुल के पदाधिकारी 18 जनवरी 2025 को अपने-अपने सुविधा के अनुसार संकुल और प्रखंडों में बैठक करते हुए मोहम्मद शेख सिद्दीक  जिन्होंने पारा शिक्षक सहायक अध्यापकों के लिए जो लड़ाई लड़ी थी जो उनका सपना था वेतनमान का आज हम समूह के बीच अधूरा पड़ गया है।
सभी साथियों से अपील है उनका 40वां  8 फरवरी को उनके आवास में होगा।


गिरिडीह जिले के सभी  सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के साथियों से अपील है कि कल बैठक करते हुए अधिक से अधिक राशि का उठाव करें ताकि उनके परिवार को  सहायता राशि हम सब दे सकें ।
साथियों हमें एक और नेक रहते हुए अपने अध्यक्ष जी के परिवार को मदद करना है
उनके नीतियों को आगे बढ़ते हुए वर्तमान में सभी सहायक अध्यापकों से अपील है कि कल अपने संकूल में प्रखंडों में अधिक से अधिक बैठक हो और राशि का उठाव करते हुए जमा करें ..!

Leave a Reply