गिरिडीह जिले के सभी प्रशिक्षित सहायक अध्यापक के सभी अध्यक्ष प्रखंड सभी सचिव सभी कोषाध्यक्ष सभी संकुल के अध्यक्ष सभी आकलन पास प्रशिक्षित प्रशिक्षित सभी सहायक अध्यापकों से अपील है कि कल झंडा मैदान में अहम बैठक है जिसमें प्रधान महासचिव सुमन सिंह जी आ रहे हैं अफसोस इस बात का है कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष शेख सिद्दिक जी का निधन असाहय हो गया इसके बाद अब तक सभी उनके गम उनकी याद में पूरे राज्य के पारा शिक्षक मर्माहत हैं।
कल की बैठक में अवश्य आने का कष्ट करें अपने सभी कार्यक्रमों को एक दिन के लिए स्थगित करते हुए बड़ी लंबे समय के बाद संगठन की बैठक बुलाया गया है आप अपने हक पर अधिकार एवं अनुकंपा पर जल्द विचार हो साथ में प्रदेश अध्यक्ष की शोक सभा के साथ उनके 9 फरवरी को 40वां है सभी जिलों की सहायक अध्यापकों के उपस्थित होगे।
उन सभी बातों को लेकर लेकर हम सभी को आर्थिक मदद करना है इस पर भी विचार विमर्श होंगे।
साथी आने वाले विधानसभा का सत्र में पारा शिक्षक की मामला आकलन जो सफल है वह टेट के समक्ष इस पर भी विचार होगा
24 अगस्त 2024 को माननीय पूर्व शिक्षा मंत्री श्री वेदनाथ राम और सचिव उमाशंकर सिंह आकलन पर विचार करने के आश्वासन दिए हैं इसलिए सभी उन साथियों से उन सहायक अध्यापकों से अपील है कि कल की बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले