16 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास घेरेंगे पारा शिक्षक ।

Spread the love

राजभवन के समक्ष टेट पास सहायक अध्यापक (सहायक अध्यापक समन्वय समिति ) के बैनर तले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन के 100 वें दिन दुमका जिले के टेट पास पारा शिक्षकों ने भाग लिया।

इस मौके पर उपस्थित प्रदेश महासचिव मोहन मंडल ने बताया कि माटी की सरकार पूर्णतः असंवेदनशील साबित हो रही है। धरना प्रदर्शन के 100 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही है। इस 100 दिनों के अंदर सरकार को जगाने के लिये कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस गठबंधन सरकार के सभी घटक दलों के कार्यालयों पर धरना देकर वेतनमान की मांग दुहरायी गयी। सभी सत्ता पक्ष के विधायक एवं मंत्रियों के आवास पर भी धरना कार्यक्रम रखा गया। सभी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सरकार आपलोगों की मांगों पर ध्यान देगी एवं मुख्यमंत्री से आपसबों की वार्ता करायी जायेगी।

लेकिन आज 100 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा कोई पहल नहीं किया जाना इस सरकार की नाकामी को दर्शाता है। एक तरफ सरकार अल्पसंख्यक विद्यालय में नियमों को ताक पर रखकर सीधी नियुक्ति कर रही है। वो भी आरटीई के गाइडलाइन से अलग हटकर बिना टेट पास लोगों की नियुक्ति कर रही है। वहीं सहायक शिक्षक बनने की सारी अहर्ता पूरी करने साथ ही 20 साल की लगातार सेवा देने के बाद भी सरकार टेट सफल समन्वय समिति से वार्ता करने से भी डर रही है। ऐसा नहीं कि मुख्यमंत्री इन सभी बातों से अनभिज्ञ हैं। बल्कि अनभिज्ञता जाहिर कर बचने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन टेट समन्वय समिति ने भी उग्र आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर ली है। जिसके तहत 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री के आवास के घेराव सभी 14 हजार टेट पास पारा शिक्षक करेंगे।

आज के धरना प्रर्दशन में धर्मेन्द्र राय,मनोज साह,मनीष कुमार आदि सैकड़ों शिक्षक थे।

Leave a Reply