पारा शिक्षकों ने धरना के 55 वे दिन फिर घेरा कांग्रेस कार्यालय ।

Spread the love

एक मांग वेतनमान की मांग लिए पारा शिक्षक पहुंचे कांग्रेस कार्यालय घेराव करने के लिए बता दें कि लगातार 55 दिनों से पारा शिक्षक राजभवन के समक्ष आमरण अनसन सह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

आज सभी कर्मचारी फिर से एक बार कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी और सड़क पर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए हैं। वहीं पिछले दिनों झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय का भी पारा शिक्षकों ने किया था घेराव। पारा शिक्षकों का कहना है कि सरकार हमें धोखा देने का काम कर रही है आगे दुर्गा पूजा दिवाली छठ जैसे पर्व त्योहार हैं लेकिन उसके बावजूद सरकार उनकी नहीं सुन रही है ।

बता दे की शिक्षा विभाग इस वक्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास है और पारा शिक्षकों की वेतनमान की मांग कई दिनों से लंबित फाइल लेकर पारा शिक्षक दरबदर भटक रहे हैं।

शिक्षकों का कहना है कि सरकार हर जगह यह कहती फिरती है की पारा शिक्षक का सारा समस्या को दूर कर लिया गया है जो केवल केवल बकवास है । अगर सारा समस्या का हल कर देती तो फिर आज टेट पास सहायक अध्यापक राज भवन के सामने धरना पर क्यों बैठा हुआ है क्या सरकार के पास इसका कोई जवाब है।

झारखंड में केवल आश्वासन देकर सभी मंत्री ,विधायक कन्नी काटने का काम करती है जब सता पक्ष के सभी विधायक ,मंत्री यह कहते है की टेट पास पारा शिक्षकों का मांग जायज है तो फिर सरकार हमलोग को क्यों नही सहायक शिक्षक बना देती है इसलिए सभी मंत्री विधायक से आग्रह करते है की अगर दिल से चाहते है की टेट पास सहायक अध्यापक का मांग जायज है तो वेतनमान देने की जल्द घोषणा करे नही तो आने वाले समय में सभी सता पक्ष के मंत्री और विधायक का विरोध किया जाएगा।

सरकार सारी अर्हता धारी टेट पास को जल्द वेतनमान देने की ठोस पहल नही करती है तो आगे उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगे जिसका सारी जवाब देही झारखंड सरकार पर होगी जिस सरकार को पारा शिक्षक बनाने में एडी चोटी की है उससे सम्मान की उम्मीद अभी भी बना कर रखे है इसी उम्मीद के कारण उग्र आंदोलन को रोक कर रखे लेकिन टेट पास पारा शिक्षको का धैर्य की परीक्षा न ले और अपनी वादा को पुरा करे सरकार।

कार्यक्रम में प्रमोद कुमार झरीलाल महतो, मीना कुमारी मनोज शर्मा नफीस अंसारी संनीफ अंसारी राजेन्द्र प्रसाद दत्ता प्रभु लोहरा रामदयाल महतो राजकिशोर महतो योगेश्वर प्रजापति सिबधन महतो  बिन्दु कुमारी किरण वर्मा संचिता किस्पोटा  जितेन्द्र कुमार अजय कुमार जैकी कुमार प्रकाश यादव अरविद पाण्डे नीरज कुमार अमित कुमार बालेश्व महतो बंसत महतो थनेश्वर महतो महेन्द्र कुमार नारायण चौधरी हरिहर मोदी लखन महतो राजन उराँव पब्रजेश कुमार राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा बासुदेव यादव अमित रॉय अशोक सिंह सुभाष महतो राजेश चौधरी सुनील कुमार प्रमाणिक महादेव पासवान रश्मि तिर्की अंजना कुजूर नुसरत प्रवीण सावित्री कुमारी अनिता लिंडा श्रीकांत समीम अंसारी अलसफा मो एहसान डिंबुराज मुण्डा प्रीतम तिर्की कृष्णा कच्छप  हातिम अंसारी प्रसाद सहित सैकड़ों सहायक अध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply