रांची: टेट पास पारा शिक्षक 78 दिनों से लगातार आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा वेतनमान की मांगो पर विचार नहीं किया गया। जिसकी वजह से टेट पास पारा शिक्षको में भारी आक्रोश भर गया है।

बता दे कि टेट पास पारा शिक्षक, सरकारी शिक्षक बनने की NCTE व NEP की गाइडलाइन को पूरा करते हैं साथ ही महाधिवक्ता की भी राय है।
वहीं CM तक वेतनमान की मांग को संगठन ने पहुंचाया लेकिन फिर भी किसी प्रकार के सरकार द्वारा पहल नहीं होने के कारण टेट पास पारा शिक्षक अपने आप को छला हुआ महसुस कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रदेश संगरक्षक प्रमोद कुमार ने सभी पारा शिक्षकों से झामुमों कार्यालय ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील किया है ।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के बाद भी सरकार वेतनमान पर कोई ठोस निर्णय नही लेती है तो इससे बाद इससे भी उग्र आंदोलन की घोषणा की जाएगी जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी ।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश इकाई के लीडर प्रमोद कुमार मिथिलेश उपाध्याय झरीलाल महतो मोहन मंडल दशरथ ठाकुर सीमांत घोषाल संजय मेहता महेश मेहता मनोज शर्मा मीना कुमारी विपुल दूबे रजनीकांत पाण्डे रविशंकर ठाकुर सज्जाद हुसैन नफीस अख्तर मजहर आलम मुख्तार अंसारी मिथिलेश यादव धर्मेंद्र कुमार करेगें ।