झामुमो  को कम आंक रहे,बिहार में हर हाल में चुनाव लड़ेगी पार्टी : झामुमो

Spread the love

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हर दल ताल ठोक रहे हैं बिहार में चुनावी तपिश बढ़ी है, तो झारखंड की सियासत भी गरमायी है। राज्य सरकार में महागठबंधन के साथी झामुमो और राजद के बीच तकरार है झामुमो झारखंड में गठबंधन धर्म निभाने की दुहाई दे रहा है बिहार में विधानसभा की सीटें मांग रहा है।

वहीं, इंडिया गठबंधन बिहार में झामुमो को कोई फैक्टर नहीं मान रहा रहा बिहार चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के घटक दलों की चार बैठक हो चुकी है लेकिन इसमें झामुमो को नहीं बुलाया गया।

विनोद पांडे, महासचिव, झामुमो

वही बिहार में इंडिया गठबंधन से बाहर किये जाने को लेकर झामुमो नाराज है झामुमो बिहार में सीटों की हिस्सेदारी मांग रहा है।


इस पूरे मामले पर झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता विनोद पांडेय का कहना है कि झामुमो बिहार में चुनाव लड़ेगा हम आगे की रणनीति बना रहे हैं।

बिहार में विधानसभा की सीटें चिह्नित कर चुनाव लड़ेंगे सीट का चयन समय पर कर लिया जायेगा विनोद पांडेय ने कहा है कि बिहार में इंडिया गठबंधन की बैठक में झामुमो को नहीं बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण है।  उन्होंने कहा कि झामुमो ने हमेशा गठबंधन धर्म निभाया है बिहार में राजद-कांग्रेस को भी निभाना चाहिए हमने चुनाव पूर्व गठबंधन किया और सरकार बनायी गठबंधन के सभी दलों को सरकार में सम्मान मिला श्री पांडेय ने कहा कि यहां हमने बड़े भाई की भूमिका निभायी बिहार में छोटे भाई का सम्मान मिलना चाहिए इंडिया गठबंधन की चार-चार बैठकें हो गयीं झामुमो को कम आंक रहे हैं हमारा गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर है हमें राष्ट्रीय स्तर पर कम आंक रहे हैं श्री पांडेय ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ताओं की भावना से चलता है बिहार में संगठन का विस्तार हुआ है।


वही इस मामले पर राजद ने कहा है कि झामुमो राजनीतिक पार्टी है. चुनाव लड़ने से कोई नहीं रोक सकता. झामुमो चाहे तो सभी सीटों पर चुनाव लड़ ले. राजद के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा कि झामुमो बयानबाजी न करे. बिहार में इनकी जमीन है, तो इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं से बात करे।

कैलाश यादव,महासचिव राजद

उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन में केवल राजद नहीं है. कांग्रेस, वामदल सहित कई दल हैं. झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता के बयान देने से सीट नहीं मिल जायेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के नेता और राज्य के मुखिया हैं. वह इंडिया गठबंधन के नेताओं से बात करें, अगर बिहार में जनाधार है, तो सीट मिलेगी. झामुमो को उचित प्लेटफॉर्म पर बात करना चाहिए. झारखंड में हेमंत सोरेन केवल झामुमो के नेता नहीं हैं. वह इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री हैं. झामुमो के गठबंधन धर्म निभाने की बात है, तो यहां चुनाव के समय सबकुछ तय हुआ था. राजद ने तो 20 से 22 सीटें मांगी थी. पांच-छह सीटों पर संतोष करना पड़ा. राजद ने भी गठबंधन का धर्म तब निभाया था. हमने त्याग दिखाया और गठबंधन किया।

Leave a Reply