अखिल झारखंड दुसाध महासभा की बैठक इंद्रप्रस्थ फिरायालाल उत्सव भवन में की गई। जिसमे पासवान महासम्मेलन को भव्य रूप से मनाने को लेकर विभिन्न विचार प्रकट किया गया जिसमें बबलू पासवान संयोजक ने पूरी कार्यक्रम की कार्य योजना पर प्रकाश डाला और 24 जिलों को जोड़कर महासम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया। सभी प्रबुद्ध जनों ने अपनी अपनी सुझाव सम्मेलन को सफल बनाने हेतु दिया। विदित हो कि पासवान महासम्मेलन 25 फरवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान में होना प्रस्तावित है जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर चिराग पासवान अध्यक्ष लोकजनशक्ति पार्टी(रामबिलास) सह सांसद जमुई लोकसभा की सहमती मिल गयी है।

इस बैठक में पासवान महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर श्री ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक रखी गई जिसमे निर्णय लिया गया कि सभी 24 जिलों के विभिन्न सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एवम सचिव के साथ रांची के सभी मोहल्ले से बैठक में भाग लेंगे उसके लिए सभी को आमंत्रित किया जाएगा एवम उसकी कार्य भार उनको सौपी जाएगी। आज के बैठक में श्री जवाहर पासवान, ब्रजेश कुमार,अलख निरंजन पासवान, राजू राम, मनोज राम, वशिष्ठ लाल उर्फ मुन्ना,बबलू पासवान, दिलीप पासवान, गोपाल पसीन ,छोटू पासवान,सूरज उर्फ लालकु,लाल बहादुर राम,संदीप पासवान, सागर पासवान इस बैठक गुड्डन पासवान, वशिष्ठ लाल पासवान,शिव कुमार पासवान,सुरज कुमार पासवान,,दीपू पासवान,छोटू बासू,जय प्रकाश कुमार, बंटी राज,राज कुमार, संतोष पासवान, आदि पासवान कल्याण समिति के कार्यकर्तागण शामिल हुए।
