झारखण्ड राज्य जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ ने शनिवार को जगरनाथ मंदिर धुर्वा के समीप नीलाद्रि भवन में एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में राज्य के तमाम पीडीएस दुकानदार शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता सुशिल कुमार साहू ने किया तथा संचालन संघ के प्रदेश महासचिव नृपेंद्र कृष्ण महतो ने किया। इस बैठक में तमाम तरह के निर्णय लिए गए जिसमें अनुकम्पा के आधार पर पूर्ववत व्यवस्था के आधार पर अनुज्ञप्ति निर्गत किया जाय। प्रत्येक दुकानदारों को प्रतिमाह 40,000 रूपए मानदेय दिया जाय। कमीशन का भुगतान स्वतः प्रत्येक महीने समय से दिया जाय। सरकार के द्वारा जो डिजिटल तराजू दी गई है उसका मापतौल का लाइसेंस नवीनीकरण सरकार के द्वारा किया जाय तथा उसमें आने वाले खर्च को विभाग वहन करे। साड़ी, धोती, लुंगी का पूरा अलॉटमेंट होने के बावजूद दुकानदारों को 15-20 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है इसका भी संज्ञान लिया जाय।

साथ ही सभी दुकानदारों का कहना है की कभी भी विभाग की तरफ से खाद्यान में भारी कटौती कर ली जाती है और उसका ना तो हमें कोई सूचना प्राप्त होता है और नहीं किस मद से कटौती हुई है इसकी कोई जानकारी अतः खाद्यान में हो रहे भारी कटौती का विभाग के तरफ के लिखित तौर पर इसकी सूचना दुकानदारों को मिलनी चाहिए। संघ के प्रदेश महासचिव नृपेंद्र कृष्ण महतो ने कहा इन सभी मांगों का मांगपत्र बना कर झारखण्ड राज्य जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ सोमवार को उपायुक्त रांची, सचिव खाद्य आपूर्ति विभाग और जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मिल कर उन्हें ये मांगपत्र सौंपेगी।