
राज्य सरकार / प्रशासन द्वारा परिवहन व्यवसायियों की उपेक्षा किए जाने एवं ट्रांसपोर्ट नगर के उद्घाटन के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक स्थान आवंटित नहीं किए जाने के विरोध स्वरूप दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे सुकुरहुटू जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
हम सभी आर.जी.टी.ए. (RGTA) के पदाधिकारीगण कथित ट्रांसपोर्ट नगर में ठीक 11:30 बजे पहुँचकर एक घंटे तक मुख्य गेट के पास शांतिपूर्वक बैठकर सरकार को प्रतीकात्मक संदेश देने का प्रयास करेंगे कि सरकार हम परिवहन व्यवसायियों को व्यवसाय करने की सुविधा प्रदान करे। हम सभी अग्रिम कर (Tax) देने वाले व्यवसायी हैं, जबकि राज्य सरकार अब एक नया कर – व्यवसायिक वाहनों से नगर निगम कर – लेने की तैयारी कर रही है।

परिवहन व्यवसायी वर्ग के प्रति सरकार के उपेक्षित रुख के विरोध में 2 अक्टूबर को हम एक छोटा सा संदेश देकर सरकार से आग्रह करना चाहेंगे कि परिवहन व्यवसायी वर्ग का शोषण बंद किया जाए।
ज्ञात रहे, विगत वर्ष 3 अक्टूबर 2024 को राज्य के माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर का उद्घाटन किया गया था, जो कि अब तक अनुपयोगी है एवं आवंटन की प्रक्रिया की हम सभी को कोई जानकारी नहीं है।
भवदीय,
सुनील सिंह चौहान
प्रवक्ता
रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (R G T A)
📞 8709475791
कार्यक्रम स्थल तक जाने की जानकारी
रिंटू जी से मोबाइल नंबर 7903484526 पर ली जा सकती है।