फिर से लोगों को करना होगा भीषण गर्मी का सामना, 40 के पर पहुंच सकता है झारखंड का पारा

Spread the love

झारखंड में चक्रवात का असर खत्म हो गया है. इसका असर तापमान पर दिख रहा है. बादल साफ हो गए हैं, जिससे राजधानी का तापमान भी बढ़ने लगा है. कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. डालटनगंज में सबसे अधिक तापमान करीब 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

संताल परगना के लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 या उससे ऊपर पहुंच गया है. आज के मौसम की बात करें तो रांची समेत लगभग सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा. दिन भर धूप रहेगी, आने वाले दिनों में यह आंकड़ा पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। 20 मई तक शहर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है

Leave a Reply