कुवैत से 45 भारतीयों के शव लेकर कोच्चि पहुंचा विमान, हर आंख हुई नम

Spread the love

कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए भारतीयों के शव लेकर भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान शुक्रवार को कोच्चि के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। गुरुवार को कुवैत पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह शवों को ले जाने वाले विमान में सवार हैं।

शुक्रवार सुबह कोच्चि एयरपोर्ट पर मौत जैसा सन्नाटा था। कुवैत से 45 भारतीयों के शव लेकर वायुसेना का विशेष विमान जैसे ही उतरा, हर आंख नम हो गई. मरने वालों के परिजन सुबह से ही एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. एयरपोर्ट पर केरल सरकार के मंत्री, शीर्ष अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे. भारतीय वायु सेना के C-130J परिवहन विमान से 31 भारतीयों के पार्थिव शरीर कोच्चि में उतारे गए। यहां से शवों को उनके गृहनगर भेजा गया। कुवैत अग्निकांड में मारे गए 31 लोगों में से 23 केरल के, 7 तमिलनाडु के और एक कर्नाटक का है। इस घटना में मारे गए उत्तर भारतीय मजदूरों के शव लेकर विमान शाम तक दिल्ली पहुंचेगा।

Leave a Reply