देवघर एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पर उतरे, जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई नेताओं ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से जमुई के लिए रवाना हो गये। वे जमुई लोकसभा क्षेत्र के खैरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से एनडीए कोटे से लोजपा के उम्मीदवार अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं। देवघर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए संथाल परगना के तीन लोकसभा क्षेत्र दुमका, गोड्डा और राजमहल से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन, निशिकांत दुबे और ताला मरांडी भी मौजूद रहे। देवघर विधायक नारायण दास, सारठ विधायक रणधीर सिंह और राजमहल विधायक अनंत ओझा भी एयरपोर्ट में मौजूद थे।

Leave a Reply