पीएमएफएमई योजना का जिलों में व्यापक प्रचार-प्रसार करेः मुख्य सचिव

Spread the love

मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) का जिलों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि अधिक से अधिक उद्यमियों को इस योजना का लाभ दिया जा सके। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर के उद्यमियों, विशेषकर महिला उद्यमियों के स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिया। वह शुक्रवार को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) राज्यस्तरीय अप्रूवल कमिटी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।
बैठक में कृषि सचिव, उद्योग सचिव, वित्त विभाग के प्रतिनिधि, उद्योग निदेशक, सीईओ, लघु कुटीर बोर्ड, नबार्ड, एसएलबीसी, बीआइटी मेसरा, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि आजि उपस्थित थे।

Leave a Reply