तुष्टिकरण के नाम पर धुर्वीकरण नहीं होता,तो डुमरी उपचुनाव के नतीजे हमारे पक्ष में होते; सुदेश महतो

Spread the love

रांची/गिरिडीह: AJSU पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने डुमरी-इसरी बाजार स्थित तेरापंथी कोठी में डुमरी उपचुनाव समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि, डुमरी विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से स्पष्ट होता है कि तुष्टिकरण के नाम पर अगर धुर्वीकरण नहीं होता तो परिणाम हमारे पक्ष में होता। इस उपचुनाव में अनुकूल वातावरण नहीं था। साथ ही उन्होंने कहा कि, डुमरी की जनता ने अपने कदम हमारे गठबंधन की ओर बढ़ा दिए हैं। जिसका सकारात्मक परिणाम आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा।

मौके पर गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply