भारी मात्रा में गांजा के साथ पुलिस ने सात तस्कर को किया गिरफ्तार

Spread the love

14 किलो गांजा के साथ पुलिस ने सात तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर देवघर-दुमका मुख्य सड़क पर दुमका जिला कि और से स्विफ्ट डिजायर गाडी से गांजा लेकर आ रहे है. जिसके बाद एसडीपीओ रित्विक श्रीवस्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. इसी दौरान रविवार की देर रात
मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपामोड के पास दुमका की और से आनेवाले वाहनो को चकिंग किया जा रहा था. इसी दौरान दुमका कि और एक एक वाहन आ रही थी पुलिस कि चेकिंग को देखकर पुनः वाहन को घुमाकर दुमका कि और भागने का प्रयास किया. शक संदेह होने पर साथ में गये सशस्त्र बल के जवानो के द्वारा उस गाडी में सवार सभी चार लोगो को पकड लिया गया. गाडी कि तलाशी लेने पर उस गाडी से गांजा बरामद हुआ. पकडाये व्यक्ति द्वारा बताये कि इनलोगो के तीन साथी रेलमार्ग के रास्ते देवघर आ रहे है अभी घोरमारा रेलवे स्टेशन पर उतरे होगें उनलोगो के पास में भी गांजा है. पकडाये चारो के निशानदेही पर इनलोगो के तीनो साथी को घोरमारा बाजार के पास पुलिस के देख भागने लगा जहां पर खदेड कर पकडा गया इन लोगो का बैंक का विधिवत तलाशी लेने इनलोगो के पास भी अवैध गांजा बरामद हुआ है. इस तरह से पुलिस ने कुल 14 किलो। गांजा बरामद किया।

Leave a Reply