शहीद भगत सिंह की प्रतिमा नहीं लगाने पर आत्महत्या की धमकी देने वाला युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया।

Spread the love

शहीद भगत सिंह की प्रतिमा नहीं लगाने पर आत्महत्या की धमकी देने वाले एक युवक उत्तम यादव को रांची पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. 23 मार्च को राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने फांसी लगाने की घोषणा की थी. उत्तम यादव को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने उन्हें रांची के सुखदेव नगर थाने में रखा है जहां लगातार राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ता जुट रहे हैं. सुखदेव नगर थाना पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. उत्तम यादव ने पिछले साल संगठन की ओर से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की कोशिश की गई थी. संगठन ने मोरहाबादी में प्रतिमा खड़ा भी कर दिया था, पर स्थापना की पूर्व रात्रि रांची जिला प्रशासन ने इसे हटवा दिया था. उस रात जिला प्रशासन और राष्ट्रीय युवा शक्ति की टीम से आपसी बकझक भी हुआ था. लेकिन, इस ओर सरकार के तरफ से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है

Leave a Reply