रांची में आपसी विवाद में फायरिंग की घटना हुई है. यह घटना बुधवार की शाम राजधानी के डोरंडा थाना क्षेत्र के मनिटोला स्थित सरकारी कुएं के पास हुई. जहां आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. हालाँकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. साथ ही गोलीबारी की घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
