चुटिया थाना क्षेत्र से एक चौंकान वाली घटना सामने आई है, यहां सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से एक स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया गया है. यह घटना बुधवार सुबह उस समय हुई, जब छात्रा अपने स्कूल बिशप वेस्टकॉट जा रही थी.
हर दिन की तरह ई-रिक्शा से जा रही थी स्कूल:-
जानकारी के अनुसार, छात्रा हर दिन की तरह ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी. जैसे ही वो सिरमटोली फ्लाईओवर के पास पहुंची, अचानक एक कार में सवार होकर आए कुछ अपराधियों ने उसे जबरन अगवा कर लिया.

पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर खोजबीन की शुरू:-
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है. चुटिया थाना पुलिस के साथ-साथ वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. अपराधियों की धरपकड़ के लिए शहर भर में नाकाबंदी कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द से जल्द छात्रा को सकुशल बरामद करने का प्रयास कर रही है.
पुलिस फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अपहरण के पीछे का मकसद क्या था और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं. छात्रा के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके.