रांची में सीएम आवास समेत अन्य स्थानों पर बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस बल तैनात।

Spread the love

रांची: कांके रोड स्थित सीएम आवास समेत कई अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. सोमवार की सुबह से ही कई अन्य स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. कांके रोड स्थित हॉट लिप्स चौक के पास सिटी एसपी, एसडीएम,सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।

सीएम आवास पहुंची ईडी की टीम:-

सीएम हेमंत सोरेन पिछले दो दिनों के दिल्ली के दौरे पर हैं. इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय की ( ईडी) टीम आज सोमवार को धनशोधन मामले (money laundering) से जुड़ी जांच के सिलसिले में सीएम के दिल्ली स्थित आवास और झारखंड भवन पहुंची हुई है. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन 27 जनवरी को ही दिल्ली पहुंचे हैं. इससे पहले 25 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को 10वां समन भेजा था।

Leave a Reply