पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ अपने धरना प्रदर्शन के 90वे दिन पहुंचे प्रोजेक्ट भवन का घेराव करने पुलिस और कर्मचारी आमने-सामने बैरिकेडिंग तोर कर्मचारी बार-बार कोशिश कर रहे हैं। प्रोजेक्ट कार्यालय का घेराव की ओर जाने की ओर।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पिछले 90 दिनों से कर्मचारी राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं पिछले 4 सालों से इन तमाम कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है।

अपनी वेतनमान और मानदेय बढ़ोतरी को लेकर बार-बार सरकार से गुहार लगा रहे हैं। आज 24 जिला के कर्मचारी पहुंचे हैं राजधानी रांची का प्रोजेक्ट कार्यालय घेराव करने के लिए हालांकि रांची पुलिस द्वारा कल रात से ही निषेधाज्ञा लागू की गई है। और धारा 144 लागू कर दी गई है उसके बावजूद तमाम कर्मचारी यहां पहुंचे हैं घेराव करने के लिए।
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप ने बताया है कि जब तक इस बार हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हम तब तक आंदोलन और धरना प्रदर्शन करते रहेंगे 90 दिन क्या 900 दिन भी हड़ताल करने के लिए तैयार हैं हमें हमारी मांग अधिकार सरकार को देनी होगी हमसे वार्ता करनी होगी सरकार को।