शनिवार को दोपहर करीब 12:45 बजे पंडरा ओपी अंतर्गत ओटीसी ग्राउंड के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के सामने व्यवसायी नीरज गुप्ता, पता-इंद्रपुरी, थाना-सुखदेवनगर के कर्मचारी सुमित गुप्ता को 03 अपराध कर्मियों ने सुमित नामक व्यक्ति से जबरन छीन लिया. गुप्ता. – इसकी वजह से ऐसा किया गयारुपये छीनने की घटना पास में खड़े एक व्यक्ति ने जब रुपये छिनतई की घटना का विरोध किया तो अपराधियों ने हथियार से उसे गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. घायल व्यक्ति का फिलहाल इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है. उपरोक्त घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है तथा घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

जांच के दौरान सीसीटीवी में अज्ञात अपराधी की तस्वीर मिली है. आम जनता से अपील है कि समाज हित में अपराधी के बारे में प्रशासन को सूचित करें. सूचना देने वाले व्यक्ति को 20,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा और सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा.
इस नंबर पर जानकारी दें.
1. एस.एस.पी. रांची मोब. 9431706136
2. एस.पी. सिटी, रांची मो. 9431706137
3. डीएसपी कोतवाली, रांची मो. – 9431770077
4. पंडरा ओपी प्रभारी- 8709841485