कांके रोड में लगी लंबी जाम, हटाने में जुटी पुलिस की टीम ।

Spread the love

रांची : राजधानी रांची का कांके रोड पर गुरुवार की सुबह से ही जाम लगी है यह जाम कांके रोड के चांदनी चौक के पास लगी है, जिसकी वजह से कांके रोड में काफी दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। जाम की वजह से रातू रोड और मोरहाबादी के तरफ से आने वाले लोग काफी देर से जाम में फंसे हुए है। पुलिस के जवान जाम को हटाने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply