प्रखंड के एडचोरो पंचायत सचिवालय में सोमवार को बिरसा मुंडा के 150 वी जयंती के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर शिविर में उपस्थित पंचायत के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही उस योजना या कार्यक्रम के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में भी बताया गया ताकि अधिक से अधिक लोग उन लाभों का लाभ उठा सकें।

इसके पश्चात एडचेरो पंचायत के बरसा,लदा और केसारो ग्राम के ग्रामीणों के लाभुक के बीच जिला परिषद सदस्य पूनम देवी पंचायत के मुखिया परना उरांव ,राजस्व कर्मी प्रदीप कुमार तथा पंचायत सचिव विशाल आनंद ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच राशन कार्ड,मनरेगा , मातृ वंदना,पशुधन,किसान क्रेडिट कार्ड के परिसंपति के वितरण किया गया। मौके पर जिप सदस्य पूनम देवी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दर्जनों जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है आप ग्रामीण लाभुक इन सभी योजनाओं का सही उपयोग कर करे मौके पर वॉर्ड सदस्य –एल्विस बेक,रश्मि तिर्की, घसिया उरांव, सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारी ,कर्मी तथा दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।