भारत आदिवासी पार्टी (झारखंड प्रदेश) की जिला कार्यकर्ता सम्मेलन केंद्रीय धूमकुडिया सभागार करम टोली में संपन्न हुईl

इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा कार्यकारी अध्यक्ष अजय कच्छप महिला मोर्चा अध्यक्ष को कुंदरसी मुंडा शामिल हुए l इस सम्मेलन में सर्वसमिति से कांके निवासी सुरेंद्र लिंडा को रांची जिला अध्यक्ष घोषणा की गईl और 15 दिनों के अंदर जिला के संगठन को कार्यकारणी गठन करे ।
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि राज्य के सभी राजनीतिक पार्टियों आदिवासियों के आंख में धूल झोंकने का काम किया है अभी तक आदिवासी मुद्दे पर नीति सिद्धांत लागू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण हैl इसलिए विकल्प के रूप में भारत आदिवासी पार्टी झारखंड की मूल भावनाओं के साथ जनता के बीच जाकर के काम करेगी।

इस सम्मेलन में सर्वसमिति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित की गई :-
1. भारत आदिवासी पार्टी के नीति सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी।
2 ग्रामीण स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
3. आदिवासियों पर हडपी हुई जमीन टास्क फोर्स बनाकर के आदिवासियों की ह्ड़पी जमीन वापस करें।
4.भारत आदिवासी पार्टी रांची जिला कमेटी के संविधान के अधिकार लागू करने के लिए जन आंदोलन तेज करने का काम करेगी ।

इस सम्मेलन में मुख्य रूप मरियानुस तिग्गा, दीपिका होरो,अमित लिंडा योगेंद्र उरांव,विकास टोप्पो,विनोद उरांव,विमल कुमार रजक,रामानंद उरांव,रोशन टोप्पो,रोहित लिंडा किशन लिंडा,अरुण महली यदि शामिल हुए ।