31 जुलाई को झारखंड आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगी पूजा-अर्चना

Spread the love

आगामी 31 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड दौरे पर आएंगी. राज्य सरकार को राष्ट्रपति भवन से सूचना भेज दी गई हैं. जिसके मुताबिक, 1 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी और जिसके बाद देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान कर जाएंगी. बता दें कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इसको लेकर देवघर में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।

Leave a Reply