सरना कोड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

Spread the love

रांची: केंद्रीय सरना समिति 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर द्वारा प्रेस क्लब में सरना कोड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि, सरना कोड प्राकृतिक पुजक आदिवासीयों की पहचान एवं अस्तित्व से जुडा मामला है। वर्षों से आदिवासी अपनी पहचान के लिए संघर्षरत है। 15 नवम्बर को देश के PM मोदी भगवान बिरसा मुंडा कि जन्मस्थली उलिहातु आकर श्रद्धांजलि दी। हमें उम्मीद थी की प्रधानमंत्री सरना कोड के बारे में कुछ बोलेंगे परन्तु कुछ नहीं बोले। यहां तक CM हेमंत सोरेन भी मंच पर सरना कोड की बात नहीं रखी न ही केन्द्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा सरना कोड के बारे में बोले। भारत देश के 15 करोड आदिवासी ठगा हुआ महसूस कर रहा है। अब आदिवासी समझ चुके हैं कि सरना कोड आंदोलन के रास्ते ही प्राप्त होगा।

केंद्रीय सरना समिति ने निर्णय लिया है कि 25 जनवरी 2024 को भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा। वहीं सरना कोड को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। जो सरना कोड की बात करेग वहीं देश में राज करेगा ।

मौके पर महासचिव संजय तिर्की, गुमला, जिला सरना समिति के अध्यक्ष इंदु भगत, लोहरदगा जिला सरना समिति के अध्यक्ष चैतु उरांव, सचिव यशपाल भगत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply