झारखंड में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में संताल परगना की 3 सीटों पर चुनाव होना है. गोड्डा, दुमका और राजमहल में एक जून को वोटिंग है. पार्टियों ने अब संताल परगना में जोर लगा दिया है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के बड़े नेता और स्टार प्रचारक संताल परगना पहुंच रहे हैं.
नरेंद्र मोदी 28 मई को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में दुमका हवाईvअड्डा मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने झारखंड में 6 चुनावी सभाएं की थीं।

30 मई को दुमका पहुंचेंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी:-
इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और स्टार प्रचारक राहुल गांधी 30 मई को दुमका पहुंचेंगे. इससे पहले राहुल गांधी ने झारखंड के चाईबासा और गुमला के बसिया में जनसभा की थी।