शिक्षा अधिकारी सहित जिला के परियोजना कर्मी एवं शिक्षक ने प्रकट किए शोक संवेदना ।

Spread the love

लोहरदगा : समग्र शिक्षा अभियान लोहरदगा कार्यालय के सूफियान अंसारी की वालिदा मोहतरमा (माता जी) सफीदा खातून का अस्वस्थ रहने के कारण पिछले एक महीने से मेदांता अस्पताल, रांची में ईलाज चल रहा था। लंबी चिकित्सा के बावजूद सूफियान अंसारी की माता जी का निधन मेदांता अस्पताल में हो गया। जिससे उनके पूरे परिवार एवं सभी ईष्ट मित्र के साथ जिला शिक्षा अधीक्षक, लोहरदगा, समग्र शिक्षा के सभी कर्मी, जिले के शिक्षक वृन्द ने गहरी शोक संवेदना के साथ दुःख प्रकट किया है।


आज 10 बजे पूर्वाह्न सूफियान जी के पैतृक गाँव चीरी, लोहरदगा के कब्रिस्तान में पिता मुस्तकीम अंसारी ने अपने सभी परिजनों एवं आम ग्रामीणों की उपस्थिति में जनाजे की नमाज पढ़ी गईं और सुपूर्दे खाक़ किया गया। उनकी जनाजा में भारी संख्या में सभी समुदाय के लोग शामिल हुए।
जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार, शिक्षा परियोजना के पदाधिकारी गण एवं कर्मियों में गुलाम अशरफ, अनिल कुमार सिंह, मातुल अंसारी, शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों में आशुतोष कुमार, प्रदीप कुमार, अजय सिंह, शैलेन्द्र कुमार सुमन, अरुण कुमार दास, एनामुल हक, मुमताज अहमद, अरुण राम, विनय केशरी, तबारक अंसारी, गणेश लाल, शंभू शर्मा, राजीव रंजन, नवनीत गौर, अलि रजा अंसारी, मो०शौकत, सुकरा उरांव, संतोष महतो समेत सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षा कर्मियों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट किया।

Leave a Reply