जनजाति सुरक्षा मंच ने मांडर विधानसभा के प्रखर आदिवासी नेता शिवनाथ तिग्गा के हार्ट अटैक से हुई आकस्मिक निधन पर
गहरा शोक प्रकट किया है।जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश मिडिया प्रभारी सोमा उरांव , प्रदेश प्रवक्ता मेघा उरांव , प्रदेश युवा संयोजक सन्नी उरांव ने कहा कि जनजाति समाज को शिवनाथ तिग्गा के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है , जिसका भरपाई करना मुश्किल है शिवनाथ तिग्गा , जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा चलाए जा रहे डीलिस्टिंग का मांग को लेकर लगातार समाज के बीच जन जागरूकता चला रहे थे , और रांची में हुए कई आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल थे,शोक प्रकट करने वालों में जनजाति सुरक्षा मंच के क्षेत्रीय संयोजक संदीप उरांव ,हिन्दुवा उरांव।
