पाकर टांड के कैरबेड़ा डूमरडीह और सरखुटोली धनधारा में बुधवार की रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने ग्रामीण फिल्जुस बाड़ा के घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखा अनाज चट कर दिया।

वहीं धनधारा सरखुटोली में राजू टेटे और ठेपु महतो के घरों को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद पूरा इलाका दहशत के साए में है। घटना की सूचना मिलते ही सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा के साथ प्रभावित गांव पहुंचे। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, प्रखंड प्रभारी सह जिला विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, उप प्रमुख फ्लोरा मिंज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार और प्रशासन हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन परिवारों के घर और अनाज का नुकसान हुआ है, उन्हें शीघ्र ही विभाग के माध्यम से मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग के अधिकारियों से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की बात कही। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की जान-माल की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हाथियों का आतंक वर्षों से जिले की बड़ी समस्या रही है। हम इस मुद्दे का स्थायी समाधान की दिशा में काम करेंगे। पीड़ित परिवारों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।

ग्रामीणों के दुःख-सुख में हर समय साथ खड़ी है कांग्रेस: जोसिमा खाखा:-
मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया और कहा कि प्रशासन से समन्वय कर शीघ्र राहत दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम ग्रामीणों के दुःख-सुख में हर समय साथ खड़े हैं। किसी को भी अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा।इधर ग्रामीणों ने विधायक व जिप सदस्य का धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि उनके प्रयास से इस गंभीर समस्या का समाधान जल्द होगा।
