झारखंड की राजधानी रांची में प्रचंड गर्मी होते हुए भी विभिन्न जिलों से आए हुए सैकड़ो की संख्या में अभ्यर्थी राजभवन के समक्ष PGT शेष सात विषयों (हिंदी, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत, वाणिज्य ,अर्थशास्त्र और इतिहास) मे नियुक्ति को लेकर अनिश्चितकालीन धरना मैं बैठ गए हैं।

बीते वर्ष फरवरी 2023 में कुल 11 विषयों के लिए PGT नियुक्ति परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी की गई थी ।
ऑनलाइन परीक्षा का संचालन अगस्त सितंबर माह में पूरी कर ली गई तत्पश्चात अथक प्रयास के बाद 11 में से चार विषयों की नियुक्ति 7 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन के हाथों से प्रदान कर दी गई।
यह एक विडंबना ही है कि एक विज्ञापन होने के बावजूद 11 में से चार विषय के अभ्यर्थी आज विद्यालय में पदस्थापित हैं और शेष सात विषयो के अभ्यर्थी धरना देने को मजबूर हैं।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने यह बताया कि वे कई माह से नियुक्ति के लिए आला अधिकारियों एवं नेता गणों से संपर्क साध रहे हैं। सभी ने आचार संहिता समाप्त होने के बाद तत्काल नियुक्ति की बात कही थी जो पूरी नहीं हुई।
उनकी यह मांग है की तत्काल मेरिट लिस्ट जारी करते हुए 20 जून तक सभी सात विषयों के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाए।
